कक्षा – सातवीं पाठ – ३, ४ , ५( बालरामकथा )

पैरागान कान्वेंट स्कूल
कक्षा – सातवीं
पाठ – ३, ४ & ५

दो वरदान
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 राजा दशरथ के मन में एकमात्र इच्छा क्या थी?
उत्तर- राजा दशरथ के मन में एकमात्र इच्छा थी कि राम का राज्याभिषेक हो।
प्रश्न-2 राम के अयोध्या वापस लौटने पर राजा दशरथ ने क्या किया?
उत्तर- राम के अयोध्या वापस लौटते ही राजा दशरथ ने राम को राज -काज में शामिल करना शुरू कर दिया।
प्रश्न-3 राजा दशरथ ने दरबार में क्या कहा?
उत्तर – राजा दशरथ ने दरबार में कहा कि वह अब बुढे हो गए हैं और वह सारा कार्यभार राम को सौंप देना चाहते हैं । अगर सभी सहमत हो तो राम को युवराज का पद देना चाहते हैं और अगर किसी की राय भिन्न है तो वह विचार करने के लिए भी तैयार हैं ।
प्रश्न-4 दरबार में सभा की क्या प्रतिक्रिया थी?
उत्तर – सभा ने तुमुल ध्वनि से राजा दशरथ के प्रस्ताव का स्वागत किया ।
प्रश्न-5 भरत और शत्रुघ्न कहाँ गए थे?
उत्तर – भरत और शत्रुघ्न अपने नाना केकयराज के यहाँ गए हुए थे ।
प्रश्न-6 भरत और शत्रुघ्न किस समय अयोध्या में नहीं थे?
उत्तर – जब राम के राज्याभिषेक की तैयारियाँ चल रही थी तब भरत और शत्रुघ्न अयोध्या में नहीं थे ।
राम का वन-गमन
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 राम के वियोग में किसने और कब प्राण त्याग दिए?
उत्तर- राम के वियोग में राजा दशरथ ने वन गमन के छठे दिन प्राण त्याग दिए ।
प्रश्न-2 जब राम, सीता और लक्ष्मण जंगल जाने से पहले पिता का आशीर्वाद लेने गए तब वहाँ उन्होंने क्या देखा?
उत्तर- उन्होंने देखा कि महाराज दशरथ दर्द से कराह रहे थे और तीनों रानियाँ वहीं थी । मंत्रीगण रानी कैकेयी को ज्ञान, दर्शन, निति-रीति, परंपरा का हवाला देकर समझा रहे थे पर रानी कैकेयी अपने बात पर अड़ी रही ।
प्रश्न-3 दशरथ के जीवन में संचार कब हुआ?
उत्तर – राम ने कक्ष में प्रवेश किया तो दशरथ में जीवन का संचार हुआ और वह उठ कर बैठ गए ।
प्रश्न-4 रानी कैकेयी ने राम, लक्ष्मण और सीता को क्या दिया?
उत्तर – रानी कैकेयी ने राम, लक्ष्मण और सीता को वल्कल वस्त्र दिए ।
प्रश्न-5 राम के लिए क्या अधिक दुखदाई था?
उत्तर – सीता को तपस्विनी रूप में देखना राम के लिए अधिक दुखदाई था ।
प्रश्न-6 राम क्यों विचलित हो गए?
उत्तर – नगरवासियों की आँखों में आँसू थे और वे रथ की पीछे दौड़ रहे थे । यह देख कर राम विचलित हो गए ।
प्रश्न-7 लक्ष्मण किस बात से सहमत नहीं थे और वह उसे क्या समझते थे?
उत्तर- लक्ष्मण इस बात से सहमत नहीं थे कि वन गमन भाग्यवश आया उलटफेर है । वह इसे कायरों का जीवन मानते थे ।
प्रश्न-8 राम ने क्या कहकर माता कौशल्या को साथ वन जाने से मना कर दिया?
उत्तर – राम ने यह कहकर माता कौशल्या को साथ वन जाने से मना कर दिया कि वृद्ध पिता को उनके सहारे की ज्यादा आवश्यकता है ।
प्रश्न-9 राम जी क्यों नहीं चाहते थे कि सीताजी उनके साथ वन में जाये?
उत्तर राम जी नहीं चाहते थे कि सीताजी उनके साथ वन में जाये क्योंकि सीता महलों में पली थी वह जंगल के कठिन जीवन का सामना कैसे करतीं?
प्रश्न-10 नगरवासी दशरथ और कैकेयी को क्यों धिक्कार रहे थे?
उत्तर – राम के वन जाने का समाचार जानकर नगरवासी दशरथ और कैकेयी को धिक्कार रहे थे ।
चित्रकूट में भरत
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 अयोध्या की सेना का क्या नाम था?
उत्तर- अयोध्या की सेना का चतुरंगिणी नाम था ।
प्रश्न-2 गंगा यमुना के संगम पर किसका आश्रम था?
उत्तर- गंगा यमुना के संगम पर महर्षि भरद्वाज का आश्रम था ।
प्रश्न-3 राम को वापस लाने वन कौन-कौन गए?
उत्तर – राम को वापस लाने वन भरत, मंत्रिगण, सभासद, गुरु वशिष्ठ और नगरवासी गए ।
प्रश्न-4 राम महर्षि भरद्वाज के आश्रम में क्यों नहीं रहना चाहते थे?
उत्तर – राम महर्षि भरद्वाज के आश्रम में नहीं रहना चाहते थे ताकि महर्षि को असुविधा ना हो ।
प्रश्न-5 पर्णकुटी कहाँ बनाई गई?
उत्तर – पर्णकुटी एक पहाड़ी पर बनाई गई ।
प्रश्न-6 निषादराज गुह ने गंगा पार करने के लिए कितनी नाव जुटायी?
उत्तर – निषादराज गुह ने गंगा पार करने के लिए पाँच सौ नाव जुटायी ।
प्रश्न-7 निषादराज गुह को सेना देखकर क्या संदेह हुआ?
उत्तर – निषादराज गुह को सेना देखकर संदेह हुआ कि कहीं राजमद में आकर भरत राम पर आक्रमण करने तो नहीं जा रहें ।
प्रश्न-8 भरत को राम का समाचार किनसे पता चला?
उत्तर – भरत को राम का समाचार महर्षि भरद्वाज से पता चला ।