पैरागान कान्वेंट स्कूल
कक्षा – ६
पाठ – १ ( वह चिड़िया जो )
शब्दार्थ
1जुंड़ी – ज्वार की बालियाँ
2 रूचि से – चाव से
3 कंठ – गला
4 बूढ़े वन बाबा – पुराना घना घर
5 रस उंडेलकर – मीठी आवाज
6 विजन – एकांत
7 चढ़ी नदी – जल से भरी
8 दिल टटोलकर – बीच में
9 गरबीली – गर्व करने वाली
सारांश
प्रस्तुत कविता मुख्य कवि केदारनाथ/ अग्रवाल जी द्वारा रचित है इस कविता में कवि ने शब्दों के माध्यम से एक छोटी से चिड़िया को चित्रित किया है, जो अपने इच्छाओं और आकांक्षाओं को प्रकट कर रही हैं चिड़िया कहती है कि वह छोटी नीले पंखों वाली चिड़िया हैं जिसे ज्वार के दाने खाना जंगलमें आने – जाने वाले व रहने वालों लिए मीठे स्वर में गाना बहुत पसंद हैं। उस चिड़िया को अपने ऊपर बहुत गर्व है। क्यों कि वह. भरी नदी के अंदर जाकर जल रुपी मोती ले आती है। अपनी पसंद बताते हुए कहती है कि उसे अनाज ,जंगल और नदी बहुत प्यार है।
पठित अवबोधन
पदयांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर
1.वह चिड़िया …………………………………………………………………………..बहुत प्यार है ।
प्रश्न- कवि और कविता का नाम लिखो
उत्तर- कवि का नाम केदारनाथ नाथ अग्रवाल और कविता का नाम वह चिड़िया जो है।
प्रश्न – कवि ने चिड़िया को क्या कहा और क्यों?
उत्तर – कवि ने चिड़िया को संतोष कहा है । क्योंकि वह थोड़ाअनाज खाकर ही संतुष्ट हो जाती है
प्रश्न – चिड़िया के पंख कैसे हैं?
उत्तर – चिड़िया के पंख नीले हैं ।
प्रश्न-चिड़िया को किस चीज से बहुत प्यार है ?
उत्तर- चिड़िया को अन्न से बहुत प्यार है।
2.वह चिड़िया……………………………………………………………………………………………. बहुत प्यार है ।
प्रश्न – चिडिया किसके लिए गाना गाती है।
उत्तर- चिड़िया बूढे वन-बाबा के लिए गाना गाती है।
प्रश्न- छोटी चिडिया का गाना कैसा है?
उत्तर- छोटी चिड़िया का गाना सुरीला है।
प्रश्न- चिड़िया को किससे बहुत प्यार है।
उत्तर-चिड़िया को जंगल से बहुत प्यार है।
3. वह चिड़िया …………………………………………………………………………………………बहुत प्यार है
प्रश्न- चिड़िया किसका जल लेती है ?,
उत्तर-चिड़िया नदी का जल लेती हैं ।
प्रश्न – चिड़िया जल रूपी मोती कैसे लेती हैं ?
उत्तर- चिड़िया जल रूपी मोती नदी के अंदर जाकर लेती है।
कविता से
1.प्रश्न कवि ने चिड़िया को क्या कहा और क्यों?
उत्तर- कवि ने चिड़िया की गरबीली कहा है क्योकि उसे अपने आप पर गर्व है क्योंकि वह भरी नदी के अंदर जाकर जल रूपी मोती ले आती है।
2.प्रश्न- तुम कविता का कोई और शीर्षक देना चाहो तो क्या शीर्षक देना चाहोगे ?
उत्तर – हम इस कविता के लिए नीले पंखों वाली चिड़िया शीर्षक देना चाहेंगे ।
3.प्रश्न- इस कविता के आधार पर बताओ कि चिड़िया को किन-किन चीजों से बहुत प्यार है?
उत्तर-इस कविता के आधार पर चिड़िया को जंगल और नदी से बहुत प्यार है।
4.प्रश्न – आश्य स्पष्ट करो
(क) रस उँडेलकर गा लेती हैं-
उत्तर- चिड़िया की आवाज़ बहुत मधुर जब वह गाती है तो ऐसा लगता है कि जैसे उसकी जबान से रस टपक रहा हो।
ख) चढ़ी- चढ़ी का दिल टटोलकर जल का मोती ले जाती हैं ।
उत्तर: छोटी चिड़िया बहुत साहसी और परिश्रमी है वह चढी नदी से भी नहीं घबराती हैं ।