पैरागान कान्वेंट स्कूल
कक्षा – सातवीं
बाल रामकथा ( सीता की खोज और राम और सुग्रीव )
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 राम कुटिया वापस आते हुए क्या सोच रहे थे?
उत्तर- राम ने मारीच की माया देख ली थी इसलिए वह चाहते थे कि लक्ष्मण कुटिया के पास ही हों । मारीच की मायावी आवाज़ लक्ष्मण तक न पहुँची हो ।
प्रश्न-2 राम सीता के लिए क्यों चिंतित हो रहे थे?
उत्तर- राम इसलिए चिंतित थे क्योंकि उनको डर था कि अगर सीता अकेली हुई तो राक्षस उन्हें मार डालेंगे या खा जाएँगे।
प्रश्न-3 लक्ष्मण को पगडंडी पर आते देख राम के मन में किस प्रकार के सवाल उठने लगे?
उत्तर – लक्ष्मण को पगडंडी पर आते देख राम के मन में कई प्रकार के सवाल उठने लगे जैसे कि पता नहीं सीता किस हाल में होगी? राक्षसों ने उन्हें मार डाला होगा? उठा ले गए होंगे? अकेली सीता दुष्ट राक्षसों के सामने क्या कर पाई होंगी? अदि।
प्रश्न-4 राम लक्ष्मण से क्यों क्रोधित थे?
उत्तर – राम लक्ष्मण से इसलिए क्रोधित थे क्योंकि लक्ष्मण सीता को अकेला छोड़ कर राम को ढूंढ़ने के लिए निकल गए थे।
प्रश्न-5 राम की बेचैनी क्यों बढ़ गई?
उत्तर – जब राम के पुकारने पर भी कुटिया से सीता की कोई आवाज़ नहीं आई तो राम की बेचैनी बढ़ गई।
प्रश्न-6 हिरणों ने किस प्रकार सीताजी के बारे में रामजी को संकेत दिया?
उत्तर- हिरणों ने सिर उठाकर आसमान की ओर देखा और दक्षिण दिशा की ओर भाग गए। रामजी हिरणों का संकेत समझ गए।
प्रश्न-7 सीता को वन में ढूँढ़ते हुए राम क्या देख कर असमंजस में पड़ गए?
उत्तर- टूटे हुए रथ के टुकड़े, मृत घोड़े और मारा हुआ सारथी को वन में देखकर राम असमंजस में पड़ गए।
प्रश्न-8 रथ के पास राम को सीता की कौन सी वस्तु मिली?
उत्तर – राम को रथ के पास पुष्पमाला मिली जो सीता ने वेणी में गूँथ रखा था।
प्रश्न-9 राम ने टूटे हुए रथ से थोड़ी दूरी पर क्या देखा?
उत्तर – राम ने टूटे हुए रथ से थोड़ी दूरी पर पक्षिराज जटायु को लहूलुहान अवस्था में देखा जिनके पंख कटे हुए थे और वह अपनी अंतिम साँसें गिन रहे थे।
प्रश्न-10 जटायु की अंतिम क्रिया किसने की?
उत्तर – जटायु की अंतिम क्रिया राम ने की।
प्रश्न-11 जटायु ने सीता के बारे में कौन सी महत्वपूर्ण सूचना दी थी?
उत्तर – जटायु ने सीता के बारे में यह महत्वपूर्ण सूचना दी थी कि रावण सीता जी को दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर ले गया है।
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 राम ने सुग्रीव को बचाने के लिए बाण क्यों नहीं चलाया?
उत्तर- राम ने सुग्रीव को बचाने के लिए बाण इसलिए नहीं चलाया क्योंकि दोनों भाईयों के चेहरे मिलते-जुलते थे और राम नहीं चाहते थे कि गलती से उनका बाण सुग्रीव को लग जाए ।
प्रश्न-2 बाली की पत्नी का क्या नाम था?
उत्तर- बाली की पत्नी का नाम रानी तारा था ।
प्रश्न-3 बाली की मृत्यु किस प्रकार हुई?
उत्तर – बाली की मृत्यु राम के बाण से हुई ।
प्रश्न-4 बाली की मृत्यु के बाद राजगद्दी किसे मिली और युवराज का पद किसे दिया गया?
उत्तर – बाली की मृत्यु के बाद राजगद्दी सुग्रीव को मिली और युवराज का पद बाली के पुत्र अंगद को दिया गया ।
प्रश्न-5 राजगद्दी पर बैठने के बाद राम ने सुग्रीव को क्या कह कर संबोधित किया?
उत्तर राजगद्दी पर बैठने के बाद राम ने सुग्रीव को ‘वानरराज’ कह कर संबोधित किया ।
प्रश्न-6 लंकारोहन क्यों स्थगित कर दिया गया और उस दौरान राम कहाँ पर रहे?
उत्तर – लंकारोहन वर्षा ऋतु के कारण स्थगित कर दिया गया और उस दौरान राम प्रश्रवण पहाड़ पर रहे ।
प्रश्न-7 सुग्रीव ने राजतिलक के दिन राम को किस बात का आश्वासन दिया था?
उत्तर – सुग्रीव ने राजतिलक के दिन राम को उनकी मदद के लिए अपनी वानरसेना भेजने का आश्वासन दिया था ।