पैरागान कान्वेंट स्कूल
कक्षा – आठवीं
बालरामकथा ( लंका में हनुमान )
लंका में हनुमान प्रश्नोत्तर
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 हनुमान मैनाक पर्वत पर क्यों नहीं रुके?
उत्तर- हनुमान मैनाक पर्वत पर इसलिए नहीं रुके क्योंकि हनुमान को मैनाक की सदिच्छा राम काज में बाधा लगी ।
प्रश्न-2 लंका जाते समय हनुमान जी और राक्षसी सिंहिका के बीच कैसा संघर्ष हुआ?
उत्तर- सिंहिका एक छाया राक्षसी थी । उसने जल में हनुमान की परछाई पकड़ ली । हनुमान अचानक आसमान में ठहर गए । क्रुद्ध हनुमान ने सिंहिका को मार डाला और आगे बढ़ गए ।
प्रश्न-3 सुरसा कौन थी और वह क्या चाहती थी?
उत्तर – सुरसा विराट शरीर वाली राक्षसी थी और वह हनुमान को खा जाना चाहती थी ।
प्रश्न-4 हनुमान किस प्रकार राक्षसी सुरसा को दे कर निकल आए?
उत्तर – हनुमान उसे चकमा देकर उसके मुँह में घुसकर निकल आए।
प्रश्न-5 हनुमान को क्या चिंता थी?
उत्तर – हनुमान को चिंता थी कि वह सीता को कैसे ढूँढेंगे और कैसे पहचानेंगे?
प्रश्न-6 लंका नगरी को ठीक से देखने के लिए हनुमान ने क्या किया?
उत्तर – लंका नगरी को ठीक से देखने के लिए हनुमान एक पहाड़ी पर चढ़ गए ।
प्रश्न-7 लंका नगरी का वर्णन कीजिए ।
उत्तर – लंका नगरी में चरों ओर वृक्ष, सुवासित उद्यान, भव्य भवन और हवा में लहराती संगीत धाराएँ थी।
लंका विजय
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 मेघनाद कौन था और उसकी क्या विषेशताएँ थीं?
उत्तर- मेघनाद रावण का ज्येष्ठ पुत्र था । वह मायावी था और किसी को दिखाई नहीं पड़ता था । वह छिपकर युद्ध करता था ।
प्रश्न-2 मेघनाद मैदान छोड़कर महल की ओर क्यों दौड़ा?
उत्तर – मेघनाद ने राम और लक्ष्मण को मृत समझ लिया। इसकी सूचना रावण को देने के लिए वह महल की ओर दौड़ा ।
प्रश्न-3 किसने मूर्च्छित राम और लक्ष्मण का उपचार कराया?
उत्तर – विभीषण ने मूर्च्छित राम और लक्ष्मण का उपचार कराया ।
प्रश्न-4 रावण के कौन-कौन से महाबली मारे गए?
उत्तर – धूम्राक्ष , वज्रद्रष्ट, अकंपन और प्रहस्त मारे गए।
प्रश्न-5 प्रहस्त को किसने ध्वस्त किया?
उत्तर – प्रहस्त को नील ने ध्वस्त किया
प्रश्न-7 कुंभकर्ण कौन था?
उत्तर – कुंभकर्ण रावण का भाई था। वह एक महाबली था जो छह महीने सोता था।
राम का राज्याभिषेक
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 शत्रुघ्न ने राम के राज्याभिषेक की कैसी तैयारी की थी?
उत्तर- राम के राज्याभिषेक के लिए पूरा नगर दीपों और फूलों से सजाया गया था ।
प्रश्न-2 रामराज्य की विषेशताएँ लिंखें।
उत्तर- राम के राज में किसी को कष्ट नहीं था। सब सुखी थे। भेदभाव नहीं था। कोई बीमार नहीं पड़ता था। खेत हरे-भरे थे। पेड़ फलों से लदे रहते थे। राम न्यायप्रिय थे।
प्रश्न-3 राम ने पुष्पक विमान को किसके पास भेज दिया?
उत्तर – राम ने पुष्पक विमान को कुबेर के पास भेज दिया।
प्रश्न-4 पुष्पक विमान किसका था और उसे किसे छीन लिया था?
उत्तर – पुष्पक विमान कुबेर का था और उसे रावण ने बल से छीन लिया था।
प्रश्न-5 अयोध्या के नगरवासी क्यों प्रसन्न थे?
उत्तर – अयोध्या के नगरवासी प्रसन्न थे क्योंकि उन्हें उनके राम वापस मिल गए थे।
प्रश्न-6 राम का राजतिलक किसने किया?
उत्तर – राम का राजतिलक मुनि वशिष्ठ ने किया।