कक्षा – सातवीं पाठ – १३ ( एक तिनका )

पैरागान  कन्वेंट स्कूल

कक्षा – सातवीं

पाठ – १३ ( एक तिनका )

  • शब्दार्थ

१ ऐंठा – अकड़ा

२ मुंडेरे – छत का किनारा

३ तिनका – सूखी घास का टुकड़ा

४ बेचैन – परेशान

५ दबे पाँव भागना –  चुपके से चले जाना

६ ढब – उपाय

  • एक तिनका कविता का भावार्थ –  

मैं घमण्डों में भरा ऐंठा हुआ ।
एक दिन जब था मुण्डेरे पर खड़ा ।
आ अचानक दूर से उड़ता हुआ ।
एक तिनका आँख में मेरी पड़ा ।1।
एक तिनका कविता का भावार्थ: एक तिनका कविता की इन पंक्तियों में कवि हरिऔध अपने घर की मुंडेर पर घमंड में खड़े हैं। तभी अचानक उनकी आँखों में कहीं से उड़कर एक तिनका आ गिरता है।

मैं झिझक उठा, हुआ बेचैन-सा ।
लाल होकर आँख भी दुखने लगी ।
मूँठ देने लोग कपड़े की लगे ।
ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी ।2।
एक तिनका कविता का भावार्थ: एक तिनका कविता की इन पंक्तियों में कवि ने आँख में तिनका गिर जाने के बाद अपनी हालत का वर्णन किया है।

कवि कहते हैं कि आँख में तिनका चले जाने से उन्हें बड़ी ही बेचैनी होने लगी। उनकी आँख लाल हो गयी और दुखने लगी। लोग कपड़े का उपयोग करके उनकी आँख से तिनका निकालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उनकी ऐंठ और घमंड बिल्कुल चूर हो कर दूर भाग गए।

जब किसी ढब से निकल तिनका गया ।
तब ‘समझ’ ने यों मुझे ताने दिए ।
ऐंठता तू किसलिए इतना रहा ।
एक तिनका है बहुत तेरे लिए ।3।
एक तिनका कविता का भावार्थ: एक तिनका पंक्ति में कवि हरिऔध जी ने तिनका निकल जाने के बाद अपनी हालत का वर्णन किया है। वो इन पंक्तियों में कहते हैं कि जैसे-तैसे उनकी आँखों से तिनका निकल गया। इसके बाद उन्हें मन में एक ख़याल आया कि उन्हें घमंड नहीं करना चाहिए था, उनका घमंड तो एक मामूली तिनके ने ही तोड़ दिया। 

इन पंक्तियों के ज़रिए कवि हमें भी घमंड से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं। चाहे इंसान कितना भी बड़ा हो जाए, उसका घमंड चकनाचूर हो ही जाता है। 

प्रश्नोत्तर

प्र. 1. ‘एक तिनका’ कविता में किस घटना की चर्चा की गई है, जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है?
 उत्तर. एक तिनका कविता में कवि ने एक दिन की घटना की चर्चा की है, जब वह अपने ऊपर घमंड करने लगता है और ख़ुद को सर्वश्रेष्ठ समझने लगता है। तभी अचानक कहीं से एक तिनका उसकी आँख में आ गिरता है, जिससे उसे बहुत तकलीफ़ हुई और उसकी आँख लाल हो गई। बड़ी मुश्किल से वो तिनका कवि की आँख से निकला और तब कवि को महसूस हुआ कि मेरा घमंड तोड़ने के लिए तो एक नन्हा-सा तिनका ही काफी है। इसीलिए एक तिनका कविता के ज़रिए उन्होंने हमें भी घमंड ना करने का संदेश दिया है।

प्र. 2. आँख में तिनका पड़ने के बाद घमंडी की क्या दशा हुई?
उत्तर. आँख में तिनका पड़ने के बाद घमंडी की आँखों में दर्द होने लगा और उसकी आँखें लाल हो गईं। वह दर्द से कराहने लगा और बेचैन हो गया।

प्र. 3. घमंडी की आँख से तिनका निकालने के लिए उसके आसपास लोगों ने क्या किया?
 उत्तर. घमंडी की आँख से तिनका निकालने के लिए उसके आसपास के लोगों ने कपड़े की एक मूठ ( या गुच्छा) बनाया और उससे घमंडी की आँख का तिनका निकालने की कोशिश करने लगे।