कक्षा – सातवीं , सोने का हिरण

प्रश्न / उत्तर

प्रश्न-1  सोने का हिरण कौन बना था?

उत्तर-  सोने का हिरण मारीच बना था ।

प्रश्न-2   राम को कुटिया से निकलते देख कर मायावी हिरण ने क्या किया?

उत्तर-  राम को कुटिया से निकलते देख कर मायावी हिरण कुलाचें भरने लगा ।

प्रश्न-3   हिरण किस प्रकार चालाक था?

उत्तर –  हिरण चालाक था क्योंकि वह इतनी दूर कभी नहीं जाता था कि वह राम के पहुँच से बाहर हो जाए ।

प्रश्न-4   राम के सारे प्रयास क्यों विफल हो गए और अंत में उन्होंने क्या किया? उत्तर –  राम के सारे प्रयास विफल हो गए क्योंकि वो हिरण को नहीं पकड़ पाए । अंत में उन्होंने अपना धनुष उठाया और एक बाण उस पर छोड़ दिया । बाण लगते ही हिरण गिर पड़ा ।

प्रश्न-5   बाण से धरती पर गिरते ही मारीच ने क्या किया?

उत्तर –  मारीच राम जैसी आवाज़ में ज़ोर से चिल्लाया, “हा सीते! हा लक्ष्मण!” ध्वनि ऐसी थी जैसे बाण राम को लगा हो और वो सहायता के लिए पुकार रहे हों प्रश्न-6   मारीच की मृत्यु कैसे हुई?

उत्तर –  मारीच ने हिरण का रूप धारण किया था । जब राम ने हिरण पर बाण चलाया, हिरण बाण लगने से गिर गया । मारीच अपने असली रूप में आ गया पर जल्दी ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए ।

प्रश्न-7   मारीच हिरण के रूप में क्यों भागता रहा?

उत्तर –  मारीच हिरण के रूप में राम को कुटिया से दूर ले जाने के लिए भागता रहा प्रश्न-8   राम कुटिया तक जल्दी क्यों पहुँचना चाहते थे?

उत्तर –  मायावी मारीच की पूरी चाल राम को समझ आ गई थी इसलिए वह कुटिया तक जल्दी पहुँचना चाहते थे जिससे की वह षड्यंत्र का अगला चरण विफल कर सकें ।