पैरागान कान्वेंट स्कूल
कक्षा – ६ पाठ १३ मैं सबसे छोटी होऊँ )
शब्दार्थ
१.अंचल – आँचल
२. छलना – धोखा देना
३ स्पर्श करना – छूना
४. मात – माता
५. कर – हाथ
६. सज्जित – सजाना
७ गात – शरीर
८ सुखद – सुख प्रदान करने वाली
९ निस्पृह – जिसे कोई इच्छा न हो
१० चंद्रोदय – चाँद का निकलना
पठित अवबोधन
1 संकेत – मैं सबसे …………………………………………………………………………………… दिन रात
१ प्रश्न – कवि और कविता का नाम लिखो ?
उत्तर – कवि का नाम ” सुमित्रा नंदन पंत और कविता का नाम ” मैं सबसे छोटी होऊँ ” है।
२ प्रश्न – बालिका की इच्छा क्या है और क्यों ?
उत्तर – बालिका की इच्छा यह है कि वह कभी बड़ी न हो क्योंकि बड़े होकर उसे वह स्नेह और प्यार नहीं मिलेगा जो छोटे होने पर मिलता था।
३ प्रश्न – ऐसा क्यों कहा गया है कि बड़े होने पर माँ छलती है ?
उत्तर – बड़े होने पर माँ वैसा प्यार दुलार नहीं देती जैसा छोटे होने पर देती थी। इसलिए कहा गया है कि बड़े होने पर माँ छलती है।
४ प्रश्न – बालिका कहाँ पर सोना चाहती है ?
उत्तर – बालिका माँ की गुड में उसके आँचल में सोना चाहती है।
2 अपने कर ………………………………………………………………………………चंद्रोदय
१ प्रश्न – यहाँ ” मैं “शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
उत्तर – यहाँ ” मैं ” शब्द का प्रयोग एक छोटी लड़की के लिए हुआ है।
२ छोटे होने पर माँ बालिका को किसकी कहानियां सुनाती थी ?
उत्तर – छोटे होने पर माँ बालिका को परियों की कहानियाँ सुनाती थी।
३ प्रश्न – बालिका कहाँ छिपे रहना चाहती है ?
उत्तर – बालिका माँ के आँचल में छिपे रहना चाहती है।
४ प्रश्न – बालिका माँ से क्या दिखाने का अनुरोध करती है ?
उत्तर – बालिका माँ से चंद्रोदय दिखाने का अनुरोध करती है।
1: प्रश्न- कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है?
उत्तर -:कविता ”मैं सबसे छोटी होऊँ” में सबसे छोटी होने की कल्पना की गई है। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि छोटों को, माता-पिता तथा बड़ों का स्नेह ज़्यादा मिलता है। माँ के साथ उसका जुड़ाव ज़्यादा रहता है।
प्रश्न 2:कविता में ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मै’ क्यों कहा गया है?
उत्तर -:कविता में यह बात इसलिए कही गई है क्योंकि वह अधिक समय तक माँ के साथ रहना चाहती है। बड़े हो जाने से माँ का स्नेह भी बच्चों से दूर हो जाता है।
प्रश्न 3:कविता में किसके आँचल की छाया में छिपे रहने की बात कही गई है और क्यों?
उत्तर -:कविता में माँ के आँचल की छाया में छिपे रहने की बात कही गई है, क्योंकि माँ ही बच्चों को सबसे अधिक स्नेह करती है।
प्रश्न 4:आशय स्पष्ट करो-
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात!:
उत्तर – प्रस्तुत पंक्तियों से कवि का आशय है कि जब हम बड़े हो जाते हैं तब बचपन की तरह वह सदा हमारे साथ-साथ नहीं रहती है? जिस प्रकार बचपन में माँ अपने बच्चों को हमेशा अपने साथ-साथ रखती है। बड़े हो जाने पर वह हमेशा हमें सम्भालने के लिए हमारे साथ-साथ नहीं रहती।